संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी के शाहजहांपुर के कांट प्रखंड के अभायन गांव में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक मासूम बच्चे और उसके दादा की दर्दनाक मौत हो गई। आठ साल का राज घर के नीचे खेलते समय फर्राटा पंखे की चपेट में आ गया। मासूम को करंट से तड़पते देख ऊपर कमरे से खाना खाकर नीचे आए दादा ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में मातम पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, कांट थाना क्षेत्र के गांव अभायन निवासी 50 वर्षीय जगदीश का पोता राज (उम्र 8 वर्ष) बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर के नीचे अकेले खेल रहा था। इस दौरान वह पास में चल रहे फर्राटा पंखे को छू बैठा। परिजनों के अनुसार, ...