श्रीनगर, नवम्बर 8 -- बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के पांचवें दिन शनिवार को एनआईटी खेल मैदान में विद्यालय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग की आयोजित फर्राटा दौड़ में जीआईसी श्रीनगर के नूर अहमद और रेनबो स्कूल की साधवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में सेंट थेरेसॉस की अनुष्का असवाल और शैमफार्ड स्कूल के आयुष रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में आइरिस स्कूल की अदिति कंडारी, सेंट थेरेसॉस स्कूल के भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में रेनबो स्कूल की माधवी और सेंट थेरेसॉस के भार्गव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में रेनबो स्कूल और सेंट थेरेसॉस स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फन गेम प्रतियोगि...