रिषिकेष, नवम्बर 5 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में बुधवार को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में सृष्टि और बालक वर्ग में साहिल कोहली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ भारतीय ओलंपियन मनीष रावत और प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने किया। मनीष रावत ने कहा कि खेल-कूद को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए, क्योंकि इससे व्यक्ति न केवल स्वस्थ और अनुशासित रहता है, बल्कि यह करिअर निर्माण का सशक्त माध्यम भी बन सकता है। प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने विद्यार्थियों को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। 100 मीटर दौड़ के बालि...