मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन सनातन धर्म इंटर कॉलेज खेल मैदान में किया गया, जिसमें फर्राटा दौड़ में प्राची और कशिश ने बाजी मार ली। नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को सांसद एवं विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी एडवोकेट (पूर्व सांसद) एवं विधायक सदस्य विधान परिषद के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। विजयी खिलाड़ियों को बीडीओ उमाकांत मुद्गल एवं दीपक बाल्मीकि मंडल अध्यक्ष ने मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी भगवान दास ,बीडीओ उमाकांत , बीडीओ डिलारी प्रेम सिंह,वरिष...