मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- न्याय पंचायत कमालपुरी खालसा की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कमालपुरी खालसा में शनिवार को हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बॉस के मार्गदर्शन में हुई प्रतियोगिता में पचास मीटर प्राथमिक स्तर दौड़ में आदित्य गोपीवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में सुहाना प्राथमिक विद्यालय वोवदवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में जूनियर स्तर में रिया कालाझाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और महक जूनियर हाई स्कूल कमालपुरी दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्रिंस ने प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग में सुहाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद जूनियर स्तर में रिया कालाझाड़ा ने प्रथम स्थान और बालक वर्ग में मयंक पसियापुरा ने प्रथम स्थान प...