रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- सांसद खेल महोत्सव के तहत शनिवार को एसबीएम इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेलो इंडिया जैसी योजनाएं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना खेलों से ही विकसित होती है, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। कहा कि प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच जरूरी है। इस दौरान महिला ओपन (100 मीटर दौड़) में अंशिका, अवि शुक्ला, रीना, पुरुष ओपन (100 मीटर दौड़) में आशीष, आयुष पंवार, रचित कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला ओपन (400 मीटर दौड़) में नि...