रिषिकेष, जुलाई 12 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 100 मीटर दौड़ के विभिन्न वर्गों में अंकुश, सचिन रावत और रोहित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलों का होना आवश्यक है। खेल बच्चों की स्वाभाविक क्रिया है। खेल छात्रों में शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास एवं नैतिक विकास को बढ़ावा देते हैं। पहले दिन 100 मी. दौड़ के अंडर -14 मे अंकुश, नितिन सिंह, कृष्णा नौटियाल, अंडर- 17 में सचिन रावत, पीयूष राव, संजय भंडारी, अंडर-19 में रोहित कुमार, आयुष मैठानी, निशांत शर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़...