फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 12 -- फर्रुखाबाद। बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान श्री राम की बारात निकाली गई बारात देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। नवाबगंज में शनिवार रात अचरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से शुरू हुई राम बारात में भगवान गणेश, श्री राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न आदि स्वरूपों का पूजन कर बारात का शुभारंभ कराया गया। बारात नगर के मुख्य मार्ग पर बैंड बाजो के साथ निकली। बारात में मां दुर्गा, भारत माता, खाटू श्याम, हनुमान जी, शनिदेव, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, मां सरस्वती आदि देवी देवताओं की झांकियो का नगर में लोगो ने जगह जगह पूजन कर बारात का स्वागत कर पुष्प वर्षा की। बारात में बैंड बाजो, डीजे की धुनों पर बाराती खूब थिरके। भगवान राम की बारात देखने के लिए नगर सहित कई गांव के लोगों की भीड़ से दुकानों की छत व गलियों भरी पड़ी थी। सुरक्षा के लिए पुलिस भ...