फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने फर्म संचालक समेत पांच लोगों से 12 लाख 80 हजार से ज्यादा की ठगी कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सेहतपुर की कृष्णा कॉलोनी निवासी महेंद्र प्रताप सेक्टर-27ए स्थित औद्योगक क्षेत्र में एक्सपोर्ट हाउस में फर्म के प्रबंध निदेशक हैं। बीते छह दिसंबर से लेकर सात दिसंबर तक साइबर ठगों ने उनका मोबाइल फोन हेक कर लिया। इस दौरान साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से छह लाख 75 हजार 359 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उन्हें साइबर ठगी होने का पता चला तो उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी थी। उनके मोबाइल पर कोई लिंक भी नहीं आया था। बुधवार को पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह सेक्टर-37 निवासी व्यक्ति को स्कूल बैंच खरीदनी थीं। बीते माह 25 नवंबर को साइबर ठगों ने ...