मुरादाबाद, जुलाई 16 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड पर बीते सात जुलाई को हुए हादसे में सौरभ चौधरी की मौत हो गई थी। वह सीएल गुप्ता हैंडीक्राफ्ट फर्म में मैनेजर थे। भाई की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। कांठ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी सौरभ चौधरी(39 वर्ष) कटघर के रामपुर रोड स्थित सीएल गुप्ता हैंडीक्रॉफ्ट फर्म के मैनेजर थे। सौरभ पत्नी कविता, बेटे युवराज और बेटी युविका के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र आकाश ग्रीन सोसायटी में रहते थे। बीते 7 जुलाई को सुबह करीब 9:15 बजे कांठ रोड पर पेट्रोल पंप और एसपी सिटी ऑफिस के बीच सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उसी दिन पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में बीते दिन हरथला रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले सौरभ के छोटे भाई शमेंद्र ...