मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। लाकड़ी फाजलपुर स्थित एक निर्यात फर्म में कर्मचारियों की कथित अवैध छटनी के विरोध में गुरुवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों पर जबरन त्यागपत्र देने का दबाव बना रहा है और 20 नवंबर से सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। आरोप लगाया कि फैक्ट्री में 6000 से अधिक श्रमिक लंबे समय से कार्यरत हैं और निर्यात ऑर्डरों की निरंतर उपलब्धता के बावजूद प्रबंधन द्वारा छटनी की तैयारी की जा रही है। आरोप है कि सेवायोजक ने न तो उत्तर प्रदेश शासन से छटनी की अनुमति ली है और न ही प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का नोटिस जारी किया गया है। सीआईटीयू पदा...