लखनऊ, अप्रैल 3 -- निगोहां के मंटइया गांव में फर्म संचालिका के घर की छत पर गुरुवार सुबह कर्मचारी 19 वर्षीय सुजीत उर्फ कल्लू का शव फंदे पर लटका मिला। सुजीत के परिवारीजन ने फर्म संचालिका पर हत्या का कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिवारीजन ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। निगोहां के अनिघेमऊ में रहने वाले सुजीत उर्फ कल्लू मंटइया में रहने वाली सावित्री साहू की फर्म विशाल इंटरप्राजेज में पांच साल से नौकरी करते थे। फर्म का काम सुजीत का भाई अजीत भी देखता है। अजीत के मुताबिक बुधवार को वह मालकिन के साथ कानपुर माल लेने गए थे। देर रात लौटे तो वहीं फर्म में ही सो गए। गुरुवार सुबह आंख खुली तो दूसरे तल पर बरामदे में फंदे पर सुजीत को लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी।...