बाराबंकी, फरवरी 21 -- रामसनेहीघाट। कम्पनी से भिटरिया स्थित एक फर्म ने दो वर्ष में कीटनाशक आदि की एक करोड़ बारह लाख दवाओं को खरीद लिया। मगर कम्पनी को भुगतान नहीं किया। इसे लेकर कंपनी के प्रदेश प्रभारी ने फर्म के खिलाफ दवाओं को बेचने के बावजूद धन न देकर हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। लखनऊ जनपद के कृष्णा नगर निवासी डॉ बृजेश सिंह के मुताबिक वह मुंबई की यूपीएलएसएएस कंपनी के प्रदेश प्रभारी है। उनकी कंपनी कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का निर्माण करती है। उनकी फर्म से भिटरिया स्थित शांति फर्टिलाइजर के विपिन नारायण मिश्र द्वारा 6 अक्टूबर 2020 से 15 नवंबर 2022 तक कई बार में एक करोड़ 12 लाख 57 हजार रुपए की दवाएं खरीदी गई। श्री मिश्रा ने इन दवाओं को अपने दुकान व गोदाम से बिक्री भी कर दिया। लेकिन इसका पैसा कंपनी को अदा नहीं किया गया...