बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। ग्राम पंचायत शहावपुर व पिपरौली में सामग्री आपूर्ति करने वाले फर्म मालिक व उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के नाम दो साल में मजदूरी के नाम पर करीब 19 लाख रुपये निकाले गए। जिसकी शिकायत हुई तो डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। जांच रिपोर्ट शिकायकर्ता को नहीं दी गई। इन दोनों पंचायतों में हुए लाखों रुपये के वारे न्यारे में सचिव, प्रधान समेत ब्लॉक के अधिकारियों की संलिप्तता रही। इस संबंध में सीडीओ ने दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बंकी ब्लॉक के ग्राम शहावपुर निवासी राकेश पाल ने शपथ पत्र पर डीएम से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत शहावपुर व पिपरौली के प्रधान व सचिव की मिली भगत से फर्म ठेकेदार अतीक व उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के नाम पर दो साल में मजदूरी का करीब 19 लाख 42 हजार 328 रुपये भुगतान किया गय...