गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नौसड़ एकला बंधा से बाघागाड़ा फोरलेन तक रिंग रोड निर्माण के लिए नगर निगम ने ठेकेदार फर्म का चयन कर लिया है। फर्म प्रभा कंस्ट्रक्शन जल्द ही अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण शुरू करेगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नगर निगम ने 8.17 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। शासन स्तर पर परियोजना को स्वीकृत करते हुए सम्पूर्ण धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई। इस सड़क को दो हिस्से में बनाया जाएगा। पहले पार्ट में नौसड़ से 1100 मीटर तक सड़क 07 मीटर चौड़ी रहेगी। इसके दोनों तरफ 1.50 मीटर की इंटरलॉकिंग की जाएगी। इसके बाद 1780 मीटर की लंबाई में सड़क 3.75 मीटर रहेगी। सड़क बन जाने से वहां पर शहरवासी मॉर्निंग वॉक के लिए भी जा सकेंगे। वहां पर वहां पर बेंच, लाइट भी लगाई जाएगी। नौसड़ से बाघागाड़ा फोरलेन तक जाने के लि...