रामपुर, मई 15 -- पालिकाध्यक्ष ने व्यवसायिक भवन का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि से एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने पर कार्य पूर्ण न करनें एवं टेण्डर की नियम शर्तों का उल्लंघन करने पर धरोहर राशि जब्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्रवाई की है। नगर पालिका प्रशासन ने 6 जनवरी 2021को राज्य वित्त आयोग पालिका निधि के अंतर्गत कब्रिस्तान के निकट स्लाटर हाउस के बराबर में डबल स्टोरी व्यवसायिक भवन निर्माण का कार्य ठेका उत्तराखंड की तहसील जसपुर नादेही शुगर मिल गांव राजपुर निवासी मुहम्मद हनीफ चौधरी को स्वीकृत कर एक माह की अवधि के अंदर कार्य पूर्ण किये जाने का आदेश निर्गत किया था। ठेकेदार द्वारा निर्धारित समयावधि के अंदर कार्य पूर्ण न किये जाने पर पालिका ने धरोहर राशि जब्त कर ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए पालिकाध्यक्ष रेशमा परवीन ने न...