सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। एक व्यक्ति ने अपनी फर्म की आड़ में फर्जी तरीके से बिना खरीद फरोख्त किए सरकार को करोड़ों की राजस्व हानि पहुंचा दी। आरोपी के खिलाफ कोतवाली मंडी में विभागीय अधिकारी ने जीएसटी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। जीएसटी विभाग के राज्य कर खंड-द्वितीय उपायुक्त कार्यालय मवीकलां में तैनात सहायक आयुक्त बृजभान गुप्ता ने बृज विहार कॉलोनी स्थित वीके इंटरप्राइजेज के मालिक बालमुकुंद पुत्र जयराम निवासी भाऊपुर के खिलाफ कोतवाली मंडी में जीएसटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी कारोबारी बालमुकुंद ने अपनी फर्म की आड़ में बिना कोई खरीद या सप्लाई के फर्जी बिल के माध्यम से दो करोड़ 33 लाख 78 हजार 274 रुपए 18 पैसे की सरकार को राजस्व हानि पहुंचाई। जांच में इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू...