संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पंजीयन प्रार्थना-पत्र में दिए गए मुख्य व्यापार स्थल की जांच में पते पर कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं पायी गयी और न ही कोई बोर्ड लगा पाया गया। राज्यकर अधिकारी की जांच में फर्म अस्तित्वहीन मिली। फर्म का पता नहीं है और नौ करोड़ से अधिक के रकम के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है। कूट रचित प्रपत्र के माध्यम से करापवंचन की मंशा से पंजीयन प्राप्त किया गया। सहायक आयुक्त, राज्यकर ने कोतवाली में फर्म यादव इंटरप्राइजेज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अरविंद कुमार सहायक आयुक्त, राज्यकर के मुताबिक राज्य कर विभाग के क्षेत्राधिकार खंड-1 संतकबीर नगर में पंजीकृत फर्म यादव इंटरप्राइजेज है। जिसके प्रोपराईटर रंजीत सिंह यादव है। जिनका पंजीयन प्रार्थना-पत्र में स्थाई पता- हरपरमऊ परहवा नासिरपुर पाटी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश...