संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चहेती फर्मों में अधिकाधिक भुगतान किए जाने के खेल का जिले से पुराना नाता रहा है। कभी मनरेगा योजना में चहेती फर्मों को सर्वाधिक भुगतान किए जाने का खेल जिले के उच्चाधिकारियों सहित शासन की मॉनीटरिंग में भी सामने आया था। जांच के आदेश के बाद जिम्मेदारों की लीपापोती के बीच मामले को रफा-दफा कर दिया गया। अब जब राज्य वित्त के साढ़े पांच दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के करोड़ों रुपए एक ही फर्म में भुगतान किए जाने के मामले पर निदेशालय की नजर पड़ी तो विभागीय जिम्मेदार फिर से जांच के नाम पर फाइलों को समेटने में जुट गए हैं। चालू पंचवर्षीय सत्र के शुरुआती दौर से ही मनरेगा योजना में चहेती फर्मों में भुगतान के मामले में जिले का नाथनगर ब्लॉक चर्चा के केंद्र में रहा है। वित्तीय वर्ष 202...