मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में फर्म में काम करके बाहर निकले वेल्डर पर साथी कर्मचारी ने गड़ासे से हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचा। आरोपी और पीड़ित अलग-अलग समुदाय के हैं। मामले में घायल फर्मकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी अजीम कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी स्थित एक्सपोर्ट फर्म में वेल्डिंग का काम करता है। अजीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसी फैक्ट्री में लक्ष्य नाम का युवक भी मरम्मत का कार्य करता है। आरोप लगाया कि अलग समुदाय का होने के कारण लक्ष्य उससे रंजिश रखता था और आए दिन किसी न किसी बहाने झगड़ा करता है। अजीम के अनुसार, बीते 9 दिसंबर को वह अपना काम खत्म करके फर्म से बाहर निकला तो लक्ष्य वहां खड़ा था, जबकि वह छुट्...