मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- मुगलपुरा थाना क्षेत्र में राह चलती 13 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां दुकान पर सामान लेने जा रही किशोरी को साइबर सवार ने साइकिल और दीवार के बीच फंसा कर उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं। मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस पहले टालती रही। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने 43 वर्षीय विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना मुगलपुरा के लालबाग चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी बीते 8 नवंबर को शाम करीब 5:15 बजे घर के पास ही दुकान से सामान लेने के लिए निकली थी। वह गली से गुजर रही थी तभी नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गड्ढा नवाबपुरा निवासी विशेष समुदाय का 43 वर्षीय इब्राहिम सामने से साइकिल पर आ गया।...