मुरादाबाद, फरवरी 15 -- कटघर थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 15 दिन बाद केस दर्ज किया है। थाना कटघर के पीतलनगरी गली नंबर 2 निवासी शैलेंद्र कंचन फर्म में काम करते हैं। 28 जनवरी को शैलेंद्र कंचन अपनी पत्नी रूपा सक्सेना, बेटी दिव्या सक्सेना और बेटे आशीष सक्सेना को लेकर महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। घर में ताला लगा था। 31 जनवरी को जब वहां से वापस लौटे तो मेन गेट पर ताला लगा था, लेकिन अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे और आलमारी का ताला टूटा था। शैलेंद्र कंचन ने बताया कि चोर उनके घर से 15 हजार रुपये की नकदी, सोने की दो चेन, चार जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी पाजेब, झुमकी, दो अंगूठी आदि जेवर समेत करीब तीन से चार लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...