नई दिल्ली, मई 21 -- साल 2019 में आई फिल्म 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' सुपरहिट रही थी। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 342 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 25 करोड़ रुपये लागत आई थी। सच्ची घटना पर आधारित और सभी के दिलों को छू गई इस फिल्म को बनाने के लिए बजट बहुत कम था। लेकिन इमोशन्स ने सभी के दिलों में जोश भर रखा था। लिहाजा बजट कम रखने के लिए मेकर्स ने अतरंगी तरकीबें अपनाईं ताकि फिल्म तय बजट के अंदर रहे और बहुत महंगी ना बन जाए। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जान-बूझकर जहां भी हो सकता था पैसा बचाया।फाइट में नजर आते हैं हर बार वही 9 लोग निर्देशक आदित्य ने पैसा बचाने के लिए बड़े जुगाड़ू तरीके से यह फिल्म तैयार की थी। उन्होंने छोटी-छोटी चीजों पर पैसा खर्च करने की बजाए उस सामान को किसी से मांग...