मेरठ, सितम्बर 2 -- खैरनगर फिल्मीस्तान रोड के पास किम्को सेफ फर्नीचर इंडस्ट्रीज के शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान सोमवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े। पड़ोसी पेंट कारोबारी ने अपनी दुकान में लगे अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। देहलीगेट पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। देहलीगेट थाना क्षेत्र के फिल्मीस्तान के पास किम्को सेफ इंडस्ट्रीज के नाम से आफाक और इश्याक ने शोरूम खोल रखा है। शोरूम की ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगा रखा था। रात में अचानक स्कूटी में आग लग गई। शटर से धुंआ निकलते देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस-पड़ोस के दुकानदारों ने शटर खोला तो स्कूटी से आग की लपटें निकल रही थी। स्कूटी के...