बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में हुआ हादसा हवन की चिंगारी से आग लगने की जतायी जा रही आशंका आसपास के दुकानों में भी हुआ नुकसान, एक कार भी जली फोटो : आग-बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में बुधवार की रात आग पर काबू पाते दमकलकर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में बुधवार की राम फर्नीचर शोरूम में आग लगने से करीब 35 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। एक कार भी जल गयी है। आसपास के दुकानों में भी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो सिलेंडर विस्फोट की आवाज भी आयी थी। लोगों ने आशंका जतायी है कि विश्वकर्मा पूजा के दौरान हवन किया गया था। इसी हवन की चिंगारी से आग लगने की आशंका है। सूचना पाकर पहुंची दमकल की चार छोटी-बड़ी गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर...