गोरखपुर, जून 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र व फर्नीचर व्यापारी को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपियों की पहचान क्षेत्र के ही छपरा गांव निवासी मॉडल शॉप मालिक चंद्रकेश यादव, विनीत यादव और मंझरिया निवासी यश यादव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, चिमटा गांव निवासी व्यापारी शिवम पाठक के पिता पूर्व प्रधान मनोज पाठक ने रंगदारी के लिए बेटे का अपहरण कर जान से मारने की कोशिश करने का केस दर्ज कराया था। उनकी हाटा बाजार चौराहे पर फर्नीचर की दुकान है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात में उनका बेटा शिवम पाठक दुकान पर बैठा था। आरोप है कि रात करीब 12:15 बजे छपरा गांव क...