अररिया, अक्टूबर 13 -- भरगामा। निज संवाददाता विगत पांच दिन पहले आयी तेज आंधी और बारिश के दौरान भरगामा ब्लॉक चौक पर स्थित एक विशाल पेड़ अचानक एक चाय की दुकान और फर्नीचर की दुकान पर गिर गया था। पेड़ गिरने से दोनों दुकानें पूरी तरह धराशायी हो गई। इस दौरान दुकान के अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो गया था। इससे दोनों दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट हो खड़ा हो गया। घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी वन विभाग और अंचल प्रशासन की ओर से अब तक पेड़ नहीं हटाया गया है जिससे दुकानदारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि भरगामा ब्लॉक चौक पर सड़क किनारे स्थित एक विशालकाय पेड़ बद्री मंडल के दुकान पर गिर गया। इस पेड़ की टहनी के जद में इन्द्रदेव शर्मा के फर्नीचर का दुकान भी आ गया। दोनों दुकानों पर पेड़ गिरने के बाद धराशायी हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया ...