बक्सर, सितम्बर 15 -- ‌सिमरी। थाना क्षेत्र के रामोपट्टी गांव निवासी आशीष कुमार की फर्नीचर दुकान पर खड़ी बाइक व मोबाइल अज्ञात चोरों ने उड़ा ली। इस संबंध में पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सूत्रों के अनुसार बीते मंगलवार की रात्रि नगपुरा मिशन मोड़ के समीप फर्नीचर दुकान के बाहर बजाज प्लेटिना बाइक खड़ी कर पीड़ित सो गया। दोपहर में करीब 12:30 बजे जगा तो देखा कि बाइक गायब है। साथ ही, बिस्तर से मोबाइल फोन भी गायब है। पुलिस पीड़ित के आवेदन पर मुकदमा दायर कर मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...