गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम। अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के शोरूम में सोमवार रात को करीब साढ़े बारह बजे भीषण आग लग गई। इससे आसपास हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियां भीमनगर, उद्योग विहार, सेक्टर-29 और सेक्टर 37 के अलावा, डीएलएफ बिल्डर प्रबंधन, एयर फोर्स और कैनडोर से मौके पर पहुंची। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन शोरूम में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। आग की ऊंची लपटें देखकर दमकल विभाग के अलावा डीएलएफ बिल्डर प्रबंधन, एयर फोर्स और कैनडोर से अतिरिक्त दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। आग से बेसमेंट, पहली और दूसरी मंजिल पर बने शोरूम में रखे फर्नीच...