मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिगना पुलिस ने हरगढ़ बाजार में फर्नीचर की दुकान में चल रहे अवैध पटाखा के गोदाम का सोमवार की रात भंडाफोड़ किया है। दुकान से 8.25 कुंतल अवैध पटाखा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दीवाली पर बेचने के लिए दुकान में अवैध रुप से पटाखा डंप कर रखा था। घनी आबादी/रिहायशी इलाके में पटाखे के भंडारण प्रतिबंध है। अवैध रुप से पटाखा का भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिगना थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हरगढ़ बाजार स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अवैध रुप से पटाखा डंप किया गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने मय हमराही संग दुकान पर छापेमारी की। पुलिस ने दुकान से कुल आठ कुंतल 25 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया। दुकान संचालक जिगना के गौरा...