अमरोहा, मई 16 -- अनियंत्रित होकर फर्नीचर की दुकान में घुसी स्कॉर्पियो की चपेट में आकर घायल कारपेंटर की गुरुवार रात मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को घर पहुंचे शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। कारपेंटर की मौत पर परिजनों समेत पत्नी और बच्चों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में स्कॉर्पियो के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते मंगलवार की दोपहर में सड़क हादसा नौगावां सादात रोड स्थित गांव बादशाहपुर के पास हुआ था। बिजनौर की तरफ से आ रही स्कार्पियो सामने से आ रही तेज रफ्तार फिगो कार को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे फर्नीचर की दुकान में जा घुसी थी। स्कॉर्पियो मुजफ्फरनगर निवासी मुरसलीन चला रहा था। हादसे में फर्नीचर की दुकान में बैठे थाना क्षेत्...