सहारनपुर, नवम्बर 7 -- शिवचौक पर स्थित फर्नीचर की दुकान में भयंकर आग लग जाने के कारण अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए लग गए। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की अन्य गाडियां भी बुलाई गई है। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। आग के कारण आस-पड़ोस में रहने वाले लोग भयभीत हो गए। आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान होने का अंदेशा है। शिव चौक से दूधला मार्ग पर स्थित सचिन गोयल उर्फ मिट्टू की फर्नीचर की दुकान है। दुकान में अचानक लगी आग की सूचना लोगों ने दुकान मालिक को दी। जैसे ही दुकान का शटर उठाया गया तो आग बेकाबू हो गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने में लग गए। मौके पर जमा भारी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस व समाजसेव...