मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और नया तरीका ढूंढा है। किसी के ट्रांसफर होने की बात कहकर औने-पौने में फर्नीचर और एसी-फ्रीज आदि बेचने के नाम पर लोगों को फंसा रहे हैं। फर्नीचर का फोटो भेज कर सौदा तय होता है और एडवांस में पैसे भेजने पर बताए पते पर सामान भेजने की बात कही जाती है। लेकिन सामान पहुंचता नहीं। इस जालसाजी के शिकार शहर के चंद्रलोक चौक और मिठनपुरा रोड के दो दुकानदार हुए हैं। पीड़ितों ने इस ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ स्थानीय थाने में भी मामला दर्ज कराया है। धोखाधड़ी के शिकार चंद्रलोक चौक के दुकानदार अनिल ने बताया कि मैसेंजर पर एक परिचित का मैसेज आया, जिसने मोबाइल नंबर मांगा। नंबर देने पर कॉल आया, जिसमें बताया गया कि एक सीआरपीएफ अ...