बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। दीपोत्सव पर इस बार स्टील सोफा घरों की शोभा बढ़ाएंगे। ऐसे सोफों की मांग हो रही है। ग्राहक धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में डिलीवरी देने के लिए अभी से ही ऐसे फर्नीचरों की बुकिंग कराने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा पारंपरिक वुडेन संग माड्यूलर फर्नीचर की मांग में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। ग्राहक अब आधुनिक डिजाइन और सुविधा दोनों चाहते हैं कि इसलिए कस्टमाइज्ड फर्नीचर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपनी पसंद के रंग, आकार और डिजाइन के हिसाब से सोफा, बेड, अलमारी और टेबल खरीद रहे हैं। फर्नीचर कारोबारियों की माने तो इस बार त्योहारों में अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 20% की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है। इसकी वजह दीपावली से पहले जीएसटी में किया गया बदलाव है। त्योहार नजदीक आने पर इसमें और इजाफा होने की उम्...