औरंगाबाद, मई 11 -- फर्द बयान प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस आशय का निर्देश औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस सभा कक्ष में आयोजित बैठक में दिया। एसपी ने अपराध की वर्तमान स्थिति, उसके रोकथाम और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। अपराध समीक्षा बैठक में सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी को लोगों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर नियंत्रण कक्ष में जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही गई। एसपी ने कहा कि थाना पर जो लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं, उनकी शिकायत अवश्य सुनें। प्राथमिकी दर्ज हो...