बागपत, फरवरी 11 -- फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे काश्तकारों ने सोमवार को खिड़की बंद मिलने पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। काश्तकारों का आरोप है कि वे पिछले कई दिनों से फर्द निकलवाने के लिए तहसील आ रहे है, लेकिन फर्द वाली खिड़की बंद मिल रही है। जिसके चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि बागपत तहसील क्षेत्र के खेड़की गांव के प्रधान आशीष शर्मा, पुरा महादेव गांव के किसान बलजोर सिंह आदि ने बताया कि सोमवार की सुबह वे तहसील में फर्द निकलवाने आए थे, लेकिन वहां पर खिड़की बंद मिली। फर्द निकालने वाले कर्मचारी बाहर घूमते मिले। उन्होंने उनसे फर्द देने के लिए कहा, तो उन्होंने फर्द देने से इंकार कर दिया। कहा कि अभी फर्द नहीं मिलेगी। हमें रात में भी काम करना पड़ रहा है। वहीं, तहसील कर्मियों ने एक अधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप ल...