गोरखपुर, सितम्बर 8 -- व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूलने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर पालन राय पुलिस की लापरवाही से जेल जाने से बच गया। यह खबर जैसे ही गोला कस्बे के व्यापारियों को लगी, दहशत में आ गए और चौराहे पर पुलिस पिकेट लगाने की मांग कर रहे हैं। पता चला कि जिस धारा में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था उस धारा के अनरुप विवेचक ने फर्द ही नहीं तैयार की थी लिहाजा हिस्ट्रीशीटर की रिमांड ही नहीं बनी। वहीं दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर को गोला कस्बे से दूर रहने की पुलिस ने हिदायत दी है। एसएसपी ने विवेचना में लापरवाही पर दरोगा राहुल आनंद को लाइन हाजिर कर दिया है। गोला पुलिस ने दो सितम्बर को कस्बा के चंद चौराहे पर एक व्यापारी से गुंडा टैक्स मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर पालन राय खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (5), 352, 351 (3) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया थ...