हाजीपुर, जुलाई 6 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र सराय थानान्तर्गत माधोपुर राम गांव में बीते 12 जुलाई को हुए मारपीट में घायल महिला का इलाज के दौरान सदर अस्पताल दिये गए फर्दबयान पर 20 दिन बाद भी संबंधित थाना सराय में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में पीड़िता प्रेमा देवी पति शिव नारायण दास ने आरक्षी अधिक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। आवेदन मे कहा गया है की बीते 12 जुलाई को अपने दरवाजे पर बैठी थी की अचानक मेरा पड़ोसी अनिल कुमार दास, दिनेश कुमार दास आदि मिलकर आये और बोले की यह जगह मेरा है, तुम लोग यहां से चली जाओ कहते हुए गाली गलौज करने लगा, मना करने पर उक्त लोगों ने जान मारने की नियत से लाठी, डंडा, लोहे का रॉड से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। जिससे मैं जमीन पर गिर गई। उनलोगों ने धमकी दिया की अब भी मान जाओ नहीं तो जान मार देगे...