मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड पर अंकुर फर्टीलाइजर फैक्ट्री से गैस रिसाव होने पर पास में विश्राम कर रहे कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। गैस रिसाव होने से कांवड़ियों को सांस लेने में दिक्कत आयी थी। उसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत किया। मामले की जानकारी क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग को दी गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर स्थित अंकुर फर्टीलाइजर फैक्ट्री संचालित है। जिसमे सल्फ्यूरिक एसिड बनाया जाता है। शनिवार दोपहर फैक्ट्री से अचानक गैस का रिसाव हुआ और धुआं छा गया। फैक्ट्री के समीप विश्राम कर रहे कांवड़ियों में गैस रिसाव होने पर सांस लेने की दिक्कत आयी, जिससे कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। फैक्ट्री के पीछे स्थित खां...