गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के देवकहिया गांव स्थित एशियन फर्टिलाइजर प्लांट में सोमवार की दोपहर गैस रिसाव से दुर्घटना के मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जांच का आदेश दिया है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है, जिसमें क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी एवं सहायक निदेशक कारखाना सदस्य है। उन्होंने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एशियन फर्टिलाइजर प्लांट में सोमवार को अपराह्न करीब 2.15 बजे गैस रिसाव से एक निजी व एक प्राथमिक विद्यालय के 14 स्कूली बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी और गले में खराश होने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदार नगर पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...