हापुड़, अगस्त 8 -- उर्वरक सब्सिडी घोटाले के मामले में फंसी दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी की फर्टिलाइजर आईडी निरस्त की जा सकती है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने केंद्र को पत्र लिखा है। बता दें कि फर्म के दोनों फर्टिलाइजर लाइसेंस पहले ही बर्खास्त किए जा चुके हैं। इसके साथ ही जांच टीम ने शुक्रवार को भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की। अफसरों का कहना है कि जांच पूरी होेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि जिला कृषि अधिकारी की कार्रवाई के दौरान दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी समेत इसी से जुड़ी चार फर्मों में बड़ा सब्सिडी घोटाला मिला था। इन फर्मों को लाइसेंस जनपद के अंदर फर्टिलाइजर बिक्री किए जाने का था, लेकिन इनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के अलावा दिल्ली में भी अनुदानित यूरिया सप्लाई किया गया। हजारों कट्टे यूरिया की बिक्री संदिग्ध है...