हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। मदरसा जामिया अनवारूल उलूम बंदरहिया सीतापुर रोड में जलसा हुआ। इसमें हाफिज शहनूर ने तिलावते कलाम पाक से आगाज फरमाया। नबी अकरम सल्लललाहु अलैहि वसल्लम की शान में नात सुनाकर माहौल को नूरानी बना दिया। तलबा ने इस्लामी दीनी बातें सुनाईं। मदरसा अशरफुल मदारिस के उस्ताद हदीस मौलाना अहमद अली ने कहा कि मदरसे इस्लाम के मुहाफिज और किले हैं। अपने बच्चों को दीनी तालीम दिलाना फर्ज है। मौलाना मुफ्ती शफकतुल्ला ने कहा कि बच्चे को दीन की तालीम देना, वक्त पर निकाह कराना मां, बाप की जिम्मेदारी है। मदरसा इमदादिया मुरादाबाद के शेखुल हदीस व हजरत मौलाना अस्जद साहब कासमी ने कहा कि मोबाइल का ऐसा जाल बिछा दिया गया है तो हमारी नस्लों को बर्बाद कर रहा है। जलसे की निजामत मौलाना इशरत उल्ला ने की। हाजी नासिर अली, मो. अली, वसीउल्ला, मुईद, नेमत उल्ला...