नई दिल्ली, मई 16 -- पंजाब का एक और अ​ग्निवीर जवान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। फरीदकोट के अग्निवीर आकाशदीप सिंह जम्मू कश्मीर में सिर पर गोली लगने से शहीद हो गए। वह जिले के गांव कोठे चहल का रहने वाले थे। इस खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आकाशदीप का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव में पहुंचेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। 22 साल का आकाशदीप सिंह दो साल पहले अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे। सिख रेजिमेंट में तैनात थे आकाशदीप आकाशदीप सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात थे और उसकी पोस्टिंग जम्मू में थी। वह 20 अप्रैल को अपनी छुट्टियां काटकर वापस गए थे। कल शाम उसने अपनी मां से फोन पर बात की थी और आज सुबह उसके शहीद होने की खबर परिवार को मिली। पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके बेटे आकाशदीप सिंह के शहीद होने की सूचना मिली। उन्...