नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- गोरखपुर जंक्शन पर 99.09 लाख रुपये के साथ पकड़े गए मोकामा के व्यापारी से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि पकड़ा गया माधव मुकुंद अपना खुद का पैसा लेकर जा रहा था। दरअसल, गुलरिहा के झुंगिया बाजार में रहने वाला बिहार का एक युवक लंबे समय से फर्जी आईएएस बनकर घूम रहा है। माधव मुकुंद ने उसे दो करोड़ रुपये और दो लग्जरी गाड़ी रिश्वत के तौर पर 20 करोड़ का ठेका पाने के लिए दी थी। इसमें से एक करोड़ रुपये फर्जी आईएएस ने अपने एक परिचित से वापस कराया था। रुपये लेकर वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने जाते समय शुक्रवार को गोरखपुर जंक्शन पर माधव मुकुंद पकड़ा गया था। बिहार के मोकामा के वार्ड नंबर 14 रामचरण टोला के रहने वाले माधव मुकुंद ने बताया कि नकदी उसने चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवा के एक व्यक्ति से ली है। इसकी जांच करने...