जयपुर, अक्टूबर 11 -- डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को डराकर करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित साइबर गिरोह ने एक बार फिर सुर्खियों में जगह बनाई है। इस बार 75 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया गया और उनके बैंक खाते से कुल Rs.23,56,000 की ठगी की गई। मामले की जांच से सामने आया कि गिरोह के सदस्य बेहद संगठित तरीके से काम कर रहे थे और हर किसी का अपना अलग रोल था। जानकारी के मुताबिक, 27 मई को बुजुर्ग को फोन आया। फोन पर बैठे आरोपी ने खुद को पुलिस और CBI अधिकारी बताया और डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर डर पैदा किया। डर के चलते बुजुर्ग ने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए। यह केवल एक शिकार नहीं था; गिरोह पहले ही सुरेश कुमार, प्रहलाद कुमावत, ओमप्रकाश, भुपेश, वशुल सन्नी कुमार, रेहान मकन्दर, रितेश शर्मा और कमलेश कुमार सेरावत के जरिए कई मामलों में सक्रिय हो चुका था। जांच...