कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता बिल्हौर के सैबसू में मनरेगा से चक रोड, नाला और इंटरलॉकिंग काम के नाम पर किए गए फर्जीवाड़े में प्रधान, तीन सचिव, दो तकनीकी सहायक समेत 11 पर बुधवार को कार्रवाई की गई है। प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक की मिलीभगत से घोटाला किया गया। सभी ने कागजों पर काम करके फर्जी हाजिरी के जरिए मस्टररोल तैयार करके गोलमाल किया था। अब सभी से निकाले गए 26 लाख की वसूली उनके वेतन से होगी। सभी को विभागीय कार्रवाई और सेवा समाप्त किए जाने का नोटिस जारी किया गया है। सभी पर पद का दुरुपयोग करने पर एक-एक हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद लोकपाल दिनेश कुमार ने सैबसू ग्राम पंचायत में जांच की थी। जिसमे 2024-25 और 2025-26 में ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए 17 विकास काम दिखाए गए थ...