बरेली, अगस्त 11 -- शीशगढ़। परेवा के कुछ ग्रामीणों ने मनरेगा में धांधली करने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। उनका आरोप है कि प्रधान और रोजगार सेवक ने 32 ऐसे लोगों के जॉब कार्ड बना दिए हैं, जो गांव में न रहकर बाहर नौकरी कर रहे हैं। इन लोगों की फर्जी हाजिरी लगाकर धनराशि निकाल ली गई। प्रधान, रोजगार सेवक और कोटेदार के परिवार वालों के भी जॉब कार्ड बने हुए हैं। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। प्रधान जावेद खान ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। चुनाव करीब आने पर विपक्षी लोग झूठे आरोप लगाकर शिकायत करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...