एक संवाददाता, मई 27 -- रोहतास जिले में ई- शिक्षा कोष ऐप से फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में डीईओ ने बिना कार्य किए वेतन प्राप्त करने के आरोप में कई शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की चेतावनी के साथ तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण बहाल करने तथा नियमित रूप से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ई -शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से उपस्थित दर्ज करने का निर्देश दिया गया। लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय में उपस्थित हुए बिना फर्जी ढंग से उपस्थिति दर्ज करने के मामले में करगहर के 10 शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमें करगहर प्रखंड के मध्य विद्यालय बसतलवा के शिक्षक संतोष कुमार सिंह, अकोढ़ी मध्य विद्यालय की शिक्षिका खुशब...