बगहा, जून 17 -- बेतिया। उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया नरकटियागंज के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार व तमन्ना राजा को फर्जी हाजिरी बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है। दिलीप कुमार व तमन्ना राजा के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता पाई गई थी। उन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने उपस्थिति की फोटो की जगह फोटो से फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किया था। इस पर उनसे 24 घंटे के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण मांगा गया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरकटियागंज ने 31 मई को विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरोप सही पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों शिक्षकों ने पोर्टल पर फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज की। यह आचरण घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता ...