मुरादाबाद, जून 17 -- नगर के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर फर्जी हस्ताक्षर से प्रस्ताव बनाकर बकाया वेतन निकालने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पर जांच शुरू हो गई। इस मामले में तीन बार से जांच से कन्नी काट रहे प्रधानाचार्य मंगलवार को विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन पर आरोप लगाना शुरू कर दिया,जबकि प्रबंधन ने आरोपी प्रधानाचार्य को शिक्षण संस्था बर्बाद करने का दोषी बताया। मुस्लिम इंटर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष हाजी रफीक सैफी ने प्रधानाचार्य नईम अहमद पर प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर से प्रस्ताव बनाकर अपना बकाया वेतन निकालने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की थी। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर जांच अधिकारी बिला...